Raw Mango Chutney Recipe


How to Make Raw Mango Chutney Recipe in Hindi - कच्चे आम की चटनी रेसिपी

Ingredients for Raw Mango Chutney Recipe

  • कच्चा आम - 2 या 3
  • जीरा - आधा छोटी चम्मच
  • हींग - एक चुटकी
  • नमक – स्वादानुसार;
  • काला नमक – स्वादानुसार;
  • धनिया हरा - एक कटोरी बारीक कटा हुआ
  • धनिया सूखा - आधा छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च - आधा छोटी चम्मच
  • हरी मिर्च - 1 या 2

How to Make Raw Mango Chutney Recipe

  • सबसे पहले कच्चे आम का छिलका उतार कर बारीक बारीक काट ले और इसी प्रकार हरी मिर्च हरे धनिये को भी काट ले हरी मिर्च यदि आप ज्यादा तीखा नहीं खाते तो नहीं डाले अब मिक्सी का जार ले और उसमे कच्चे आम को हरे धनिये को और हरी मिर्च को और सभी मसाले जैसे जीरा, हींग, नमक, कालानमक, सूखा धनिया, लालमिर्च डालकर मिक्सी में 2 या 3 मिनट तक बारीक पीसें और फिर किसी कटोरी में निकलकर टेस्टी आम की कटनी का मजा ले इसे आप परांठे चावल या रोटी के साथ खा सकते है इसका खट्टा और तीखा स्वाद बहुत ही फ्रेश और अच्छा होता है। 

Comments

Popular posts from this blog

Pav Bhaji Recipe

Mint (chutney) Sauce Recipe

Mango Panna Recipe