Mint (chutney) Sauce Recipe


How to Make Mint (chutney) Sauce Recipe in Hindi - पुदीने की चटनी

Ingredients for Mint (chutney) Sauce Recipe

  • पुदीने के पत्ते (Mint leaves) - आधा कप
  • हरी मिर्च (Green chilli) – 2 to 3
  • कच्चे आम के टुकड़े (Raw mango pieces) - एक छोटी कप
  • अमचूर पाउडर (Dry mango powder) - एक छोटी चम्मच
  • जीरा (cumin) - आधी छोटी चम्मच
  • हरा धनिया (green coriander) - एक छोटी कटोरी
  • काला नमक (Black Salt) – स्वादानुसार;
  • नमक (Salt) – स्वादानुसार;

How to Make Best Pudina Chutney Recipe

  • सबसे पहले पुदीने के पत्ते हरा धनिया, हरी मिर्च को धोकर अच्छे से साफ कर ले अब उन्हें मोटा - मोटा काट ले और अब यदि आप कच्चे आम डाल रहे है तो उन्हें भी छील कर छोटे - छोटे टुकड़ो में काट ले और अब मिक्सी का जार ले और उसमे पुदीने की पत्ती, हराधनिया, हरी मिर्च, आम के टुकड़े या अमचूर जीरा काला नमक और सफ़ेद नमक डालकर पीसे अगर आप चाहे तो इस चटनी में दही भी दाल सकते है इस तरह पुदीने की चटनी बनकर तैयार है।

Comments

Popular posts from this blog

Imarti Recipe

Masala Dosa Recipe

Sada (Plain) Dosa Recipe